Kedar Jadhav shares picture with MS Dhoni playing golf on National Sports Day | वनइंडिया हिंदी

2019-08-29 20

Team India veteran batsman MS Dhoni is not with the Indian cricket team currently. He did not participate in ODIs and T20 series against West Indies. Now he is less likely to play in the South Africa series as well. Meanwhile, on the occasion of National Sports Day, Team India all-rounder Kedar Jadhav has shared a picture on social media. Dhoni is also seen with Kedar in this picture, and is seen playing golf. Kedar wrote in his tweet, "Happy National Sports Day to all of you, Remembering Dhyanchand Ji, the wizard of hockey.”

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज एमएस धोनी इस समय भारतीय टीम के साथ नहीं है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में हिस्सा नहीं लिया था। अब उनके द.अफ्रीका सीरीज में भी खेलने की संभावना कम है। इस बीच नेशनल स्पोर्ट्स डे के मौके पर टीम इंडिया के ऑलराउंडर केदार जाधव ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में केदार के साथ धोनी भी नजर आ रहे हैं, और गोल्फ खेलने की तैयारी में हैं। केदार ने अपने ट्वीट में लिखा “ सभी को नेशनल स्पोर्ट्स डे की बधाई। इस दौरान केदार ने अपने ट्वीट में हॉकी के दिग्गज मेजर ध्यानचंद को भी याद किया।

#MSDhoni #KedarJadhav #NationalSportsDay